जालंधर- आपको बता दें कि बीते 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अबतक न्यूज़लाइव, वर्ल्ड पंजाबी न्यूज़ एवं यूनिवर्स प्लस न्यूज़ द्वारा मिलकर चलाई गई सांझी मुहिम ‘मेरा घर प्लास्टिक मुक्त’ को जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री जसप्रीत सिंह द्वारा समर्थन दिया गया। आपको बता दें कि अबतक न्यूज़लाइन के संपादक श्री गौरव कांत , वर्ल्ड पंजाबी न्यूज़ के संपादक श्री रूपेंद्र सिंह अरोड़ा एवं यूनिवर्स प्लस न्यूज़ के संपादक श्री अमृत पाल सिंह सफरी जालंधर के डीसी श्री जसप्रीत सिंह से एक विशेष मुलाकात कर चलाई गई मुहिम के बारे में अवगत कराया जिस पर डीसी द्वारा लोगों को जागृत करने के लिए चलाई की यह मुहिम की प्रशंसा करते हुए अथवा समर्थन देते हुए कहां की है इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हम हर संभव मदद के लिए सदैव तैयार हैं। इसके साथ ही जालंधर के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाज सेवकों ने भी इस मुहिम को समर्थन दिया जिसमें विशेष रूप से जालंधर छावनी के समाज सेवक श्री मनीष बक्शी एवं जालंधर के समाज सेवक एवं भारतीय हिंदू एकता संगठन पंजाब के अध्यक्ष श्री दीपक कालिया अथवा डॉक्टर अंबेडकर पब्लिक सेल के पंजाब अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह मीका सहित जालंधर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने लोगों को संदेश देते हुए मुहिम का समर्थन किया और लोगों से अपील की कि देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले अपने घर को प्लास्टिक मुक्त रखने की जरूरत है तभी यह देश प्लास्टिक मुक्त हो सकेगा।