रिपोर्ट – कल तेजी से वायरल हुई पूनम पांडे की मरने की ख़बर झूठ निकली कल सोशल मीडिया ये झूठी ख़बर काफी वायरल भी हुई जिसके बाद पूनम पांडे के मैनेजर इसकी पुष्टि की गई थी ख़बर सुनते ही पूनम पांडेय के फैन, फॉलोअर को अघात तो पहुंचा ही था साथ ही फिल्म जगत के लोगो ने भी दुख जाहिर किया था।
दरअसल पूनम पांडेय जिन्दा है ओर सर्वाइकल कैंसर को लेकर एक जागरूकता अभियान चला रही है ये पुष्टि पूनम पांडेय ने खुद की है।
परन्तु सवाल ये उठता है की क्या इस अभियान के लिए ऐसा झूठ बोलना उचित था।
दरअसल पूनम पांडेय हमेशा चर्चा में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है और ये झूठ भी उसी का हिस्सा है।
ऐसा झूठ बोलकर पूनम पाण्डेय ने तमाम लोगो का दिल तोड़ा है।