Chandigarh Nagar Nigam: चंडीगढ़ नगर निगम में सियासी ड्रामा फिर से जारी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे जिसकी वजह समीकरण बदल गए थे ओर भाजपा से सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बने थे। परन्तु अब भाजपा में गए आम आदमी पार्टी के तीन में से 2 महिला पार्षद वापिस आप में लोट आई है जिनके नाम नेहा मुसावत एवम पूनम है। इनके वापिस आने से आप कांग्रेस गठबंधन के 19 पार्षद हो गए है ओर भाजपा के पास सिर्फ 15 पार्षद रह गए है और अकाली दल का 1 पार्षद है। अब देखना ये है की आगे होता है क्या।