1 दिसंबर से शुरु होंगी 500 गज तक के प्लाट की रजिस्ट्रियां। एनओसी की जरूरत नहीं।

चंडीगढ़-  पंजाब में एक दिसंबर यानी कि कल से 500 गज तक के प्लाट की रजिस्ट्रियां बिना एनओसी के होगी।

यह जानकारी शहरी विकास और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने चंडीगढ़ में एक आयोजन के दौरान दी। हालांकि पिछले महीने ही सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा करने का ऐलान कर दिया था परन्तु अमली जामा पहनना बाकी था जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

पंजाब सरकार द्वारा राज्य में योजनाबद्ध शहरी विकास की प्राथमिकता देने और इससे जुड़े लोगों की समस्याएं हल करने का लगातार कार्य किए जा रहे है।

अब बड़े शहरों की तर्ज पर हर शहर में अर्बन एस्टेट बनाए जाएंगे। जो आधुनिक नक्शे के तहत बेहतर बुनियादी सुविधाओं से युक्त होंगे। शहरी विकास और आवास निर्माण विभाग की विकास प्राधिकरणों ने संपत्तियों की पारदर्शी ई – नीलामी के माध्यम से 2 बार में 5000 करोड़ रुपए अर्जित किए है।

मुंडिया ने बताया कि लंबित मामलों के निपटारे के लिए 51 प्रमोटरों, बिल्डरों को कालोनियों के लाइसेंस, कंप्लीशन सर्टिफिकेट, लेटर ऑफ इंटेंट, जोनिंग प्लान, बिल्डिंग प्लान, प्रमोटर पंजीकरण प्रमाणपत्र और लेआउट प्लान प्रदान किए गए।

दूसरा कैंप 3 दिसंबर को आयोजित होगा जिसमें 100 से अधिक प्रमोटरों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से प्लाट की रजिस्ट्रियों के काम अटका पड़ा था।

अब 500 गज के प्लाट की बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां होंगी जिसकी प्रक्रिया 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक यानि 3 महीने तक होगी।