सौजन्य:- केंद्र सरकार ने मुफ्त में आधार कॉर्ड अपडेट करने की समयसीमा 14 जून 2025 तक बढ़ा दी है इससे पहले फ्री में आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक थी । फ्री में अपना आधार कॉर्ड ‘माई आधार’ पोर्टल पर जा कर अपडेट कर सकते है। गौरतलब है कि यूआइडीआइ हर 10 जाल बाद आधार अपडेट करने का आग्रह कर रहा है।