Virendra Sehwag Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के तलाक (Virendra Sehwag Divorce) की चर्चा जोरों पर है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सहवाग अपनी पत्नी आरती (Arti Ahlawat) से अलग हो रहे हैं। खबरों में है कि दोनों अलग अलग रह रहे हैं और सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ को अनफॉलो कर दिया है। इसी बात को आधार बनाकर उनके तलाक की संभावना की चर्चा है। लोग लिख रहे हैं कि सहवाग आरती से ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) लेंगे। हालांकि वीरेंद्र सहवाग या आरती (Virendra Sehwag Wife) की तरफ से किसी भी तरह से ऐसी खबरों की पुष्टि नहीं की गई है।