सौजन्य :- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) ने बैंकों को एटीएम से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर लगने वाले शुल्क को 21 रुपए से बढ़कर ₹23 करने की इजाजत दे दी है. यह नया नियम 1 मई 2025 से लागू होगा. फिलहाल ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि दूसरे बैंकों के एटीएम से भी ग्राहक मेट्रो शहर में तीन और नॉन मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. आरबीआई ने कहां है कि फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर अधिकतम ₹23 चार्ज लिया जाएगा.
2 thoughts on “1मई से फ्री ट्रांसजेक्शन के बाद अब देना होगा इतना शुल्क.”
y1o3r9
Very good https://is.gd/tpjNyL