जालंधर:- पिछले दो तीन महीनों से चर्चा में आई ट्रेसर एन. एफ. टी एप जिसके लालच में फंस कई लोगों ने इन्वेस्ट किया था उसमें से अब रुपए नहीं निकाले जा रहे है यानी विड्रॉल नहीं हो रहा है एवं वह अब बंद हो चुकी है जिसमें कई लोगों के लाखों रुपए डूब गए है जिससे लोगों के चेहरे पर बेवकूफ बनने की घबराहट साफ देखी जा सकती है और लोगों ने शर्म से चुप्पी साध रखी है।
आप को बता दे कि ठीक इसी तरह बिट कॉइन में भी लोगों ने अरबों रुपए इन्वेस्ट किए थे और उस समय भी ऐप से विड्रॉल बंद हो गया था और लोग ठगे गए थे। दअरसल बात ये है कि लोगों में जागरूकता की कमी एवं जल्दी पैसा कमाने के लालच की वजह से लोग ठगी का शिकार हो जाते है।
आपको याद होगा जब इंटरनेट का जमाना नहीं था तब एक पर्ल जैसी कंपनी भी आई थी जिसमें लोगों बहुत पैसा इन्वेस्ट किया था और उसमें भी ठगी हो गई थी बावजूद इसके फ़िर भी लोग लालच वश ऐसे फस जाते है जैसे सभी चीजों अनजान हो।