मात्र 11 रुपए में पाए इस देश में घूमने का हवाई टिकट।

अगर आप भारत में रहते हैं और वियतनाम घूमने की आपकी क्या है तो शायद आपकी यह चाहत पूरी हो जाए क्योंकि वियत जेट एयर लाइंस दे रही है एक सुनहरा ऑफर और ऑफर यह है कि कभी कभी लाखों में मिलती थी अब आपको यह टिकट सिर्फ 11 रुपए में मिलेगी ऐसा वियतजेट जेट एयरलाइन द्वारा कहा गया है।

आईए जानते है क्या है ऑफर 

ये ऑफर इको क्लास टिकट के लिए है ओर ये भारत के बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, कोच्चि ओर अहमदाबाद से वियतनाम के ही ची मिन सिटी, हनोई एवम दा नंग जैसे डेस्टिनेशन के लिए ही उपलब्ध है।

आप को बता दे कि वियतनाम की वियत जेट एयर का यह 11 रुपए वाला ऑफर हर शुक्रवार को उपलब्ध होगा। अगर इस ऑफर की वैलेडिटी बात करे तो यह 31 दिसंबर 2025 तक ही चलेगा हालांकि यह ऑफर लिमिटेड सीट्स पर ही लागू है इसलिए आपको जल्द ही बुक करना होगा।

कैसे करे टिकट बुक

इसके लिए आपको वियत जेट एयर की ऑफिशियल वेबसाइट www.vietjetair.com या उनकी मोबाइल अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।

अबतक न्यूजलाइन इसकी पुष्टि नहीं करता है।

 

7 thoughts on “मात्र 11 रुपए में पाए इस देश में घूमने का हवाई टिकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *