अगर आप भी अपनी मां बहन पत्नी अथवा बेटियों से करते है प्यार तो कर लीजिए ये काम काम ।
ख़बर :- हम बात कर रहे है दुनिया के चौथे सबसे बड़े एवं खतरनाक सर्वाइकल कैंसर की, अगर आपके भी घर मे मा, बहन, पत्नी अथवा बेटी है जिनकी उम्र 9 से 45 साल तक की है तो ये खबर बड़े ध्यान से पढ़िए।
दरअसल सबसे तेजी से बढ़ने वाला ये सर्वाइकल कैंसर दुनिया में चौथे स्थान पर है परंतु ये सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरे स्थान पर है जो महिलाओं को होता है। ये महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है जिसका उन्हें खुद मालूम नहीं होता। लेकिन समय पर अगर इसका पता चल जाए तो इसका इलाज भी संभव है।
भारत में 70 से 80% महिलाओं को ये पता ही नहीं होता कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से नजर नहीं आते और जब औरतों के उनके प्राइवेट पार्ट में अधिक परेशानी आने पर जब वह डॉक्टर के पास जाती है तो उन्हें पता चलता है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है जो आखरी स्टेज पर है जिसका इलाज असंभव हो जाता है ओर इसी वजह से उनकी जान चली जाती है।
क्या करना चाहिए –
ऐसे मे अगर आपके घर मे भी 9 साल से लेकर 45 साल तक की महिला है तो उन्हें ये एक इंजेक्शन यानी ये एक वैक्सीन HPV vaccine ( Human Papilloma virus) जरूर लगवाए क्योंकि ये इंजेक्शन न केवल महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाएगा बल्कि HPV वायरस से होने वाली कई घातक बीमारियों से भी बचाएगा। इसे लगवाने से महिलाएं उनमें होने वाले कई रोगों से भी हमेशा हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाएंगी।
क्या है सर्वाइकल कैंसर –
सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो महिलाओं की बच्चेदानी को सबसे पहले इफेक्ट करता है जिससे वह बच्चेदानी में सूजन पैदा करने की वजह से उसे ब्लॉक कर देता है इससे महिलाएं कभी मां नहीं बन पाती है। दरअसल महिलाओं का शरीर बहुत ही ज्यादा जटिलताओं से भरी होती है इसलिए ऐसे में HPV इंजेक्श लगवाना महिलाओं को बहुत जरूरी होता है।
कब लगवा सकते है ये वैक्सीन –
जरूरी नहीं है कि ये वैक्सीन जब बीमार हो या कैंसर हो तभी लगवाना होता है दरअसल ये महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होता है जो महिलाओं या बच्चियों जिनकी उम्र 9 साल से अधिक हो को भविष्य में होने वाले गुप्त रोगों से बचाता है। इसके इलावा मान लीजिए यदि महिलाओं को ये लक्षण नजर आते जैसे माहवारी के समय बहुत ज्यादा दर्द होना, अधिक ब्लीडिंग होना या बहुत कम ब्लीडिंग होना, अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होने पर ब्लीडिंग का होना, अचानक से वजन बढ़ या घट जाना, माहवारी के दौरान चक्कर आना आदि तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए और अपना इलाज करवाए ओर HPV इंजेक्शन जरूर लगवाए क्योंकि इसे लगवाने से ये पूरी उम्र ये आपकी और आपकी बेटियों की इस वायरस से होने वाली गंभीर बीमारियों से सुरक्षा करेगा।