जालंधर छावनी के चर्च रोड पर लगाए अवरोधक से दुकानदारों में रोष, की मीटिंग

ट्रैफिक जाम की समस्या सब्जी मंडी रोड पर फिर बेरीगेट्स चर्च रोड पर क्यों 

जालंधर छावनी:- आज छावनी के चर्च रोड पर स्थित दुकानदारों ने कैंटबोर्ड प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला के साथ एक विशेष मीटिंग की जिसमें दुकानदारों ने कहा कि रोड पर अवरोधक लगाने की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि ग्राहक मुख्यता शाम के समय ही निकलता है और इसी रोड पर बैंकों के ATM भी मौजूद है ऐसे में रोड अवरोधक लगा बंद करना काफी निंदनीय निर्णय है जिसे कैंटबोर्ड अधिकारियों को वापिस लेना चाहिए ताकि दुकानदारों को नुकसान न झेलना पड़े। 

 

 

 

 

 

 

 

मीटिंग में दुकानदारों ने सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला को तकरीबन तीन साल पहले की याद दिलाते हुए तथा उनकी सराहना करते हुए कहा जब LMA द्वारा तोपखाना बाजार को जाने वाली सड़क को बन्द कर दिया था तब वह वहां के स्थानीय लोगों के साथ उनके हक के लिए लड़े थे परन्तु आज वह उनका साथ न देते हुए कैंट बोर्ड प्रशासन का साथ दे रहे है जिस पर दुकानदारों में रोष है।

दुकानदारों ने सिविल सदस्य शुक्ला को यह भी बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहा ट्रैफिक जो कि शाम को जाम का रूप ले लेता है जिससे पैदल चल रहे लोगों को भी बड़ी मुश्किल से रास्ता मिलता है वह हरदयाल रोड (सब्जी मंडी ) रोड पर है जिसका  हल किसी और तरीके से निकलना चाहिए।

गौरतलब है कि हरदयाल रोड (सब्जी मंडी रोड) पर आए दिन भारी जाम लगा रहता है जिसकी मुख्य वजह वहां स्थित मशहूर मिठाई की दुकान अथवा चौपाटी है, लोग बीच रास्ते में चार पहिया वाहन अथवा दो पहिया वाहन खड़े कर वहां चले जाते है जिसकी वजह से पैदल चल रहे लोगों को भी रास्ता नहीं मिलता।

 

61 thoughts on “जालंधर छावनी के चर्च रोड पर लगाए अवरोधक से दुकानदारों में रोष, की मीटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *