एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू बने जर्नलिस्ट्स प्रेस एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के कानूनी सलाहकार

जालंधर :-  पंजाब के पत्रकारों की प्रसिद्ध संस्था जर्नलिस्ट्स प्रेस एसोसिएशन (रजि.) जो हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए खड़ी रहती है के द्वारा एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

 आपको बता दें कि एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू को आरटीआई विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। उन्हें सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन रजिस्टर के वरिष्ठ अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, चेयरमैन कुलप्रीत सिंह एकम, अध्यक्ष राज कुमार सूरी आदि उपस्थित थे।

एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखेंगे तथा देश भर में अपनी टीम का प्रचार करते हुए विस्तार करेंगे।  संगठन के वरिष्ठ अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह ने कहा कि आने वाले समय में संगठन बड़े कार्य करेगा और इस संगठन से जुड़े 150 से अधिक पत्रकारों को एक छत के नीचे लाकर समारोह आयोजित किया जाएगा।

संस्था के चेयरमैन कुलप्रीत सिंह (एकम) ने कहा कि अगर कोई भी पीड़ित परिवार हमारी संस्था में आता है तो हमारी संस्था उसे मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगी।

संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सूरी ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर कोई संस्था से जुड़ना चाहता है तो वह इस नंबर 7447610001 पर संपर्क कर सकता है।

48 thoughts on “एडवोकेट हरमिंदर सिंह संधू बने जर्नलिस्ट्स प्रेस एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के कानूनी सलाहकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *