जालंधर :-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने रविवार को लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बाढ़ की झूठी खबरों से घबराने की अपील नहीं की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
जालंधर छावनी क्षेत्र में बाढ़ से संबंधित अफवाहों के बारे में बताते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है, जो अब तक पूरी तरह नियंत्रण में है।
उन्होंने आगे कहा कि जलग्रहण क्षेत्र में रात भर हुई बारिश के कारण चिट्टी बेईं में जल स्तर बढ़ गया है, जिससे कुछ निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से बाढ़ के पानी के रूप में चित्रित किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा आवश्यक राहत केन्द्र स्थापित करने के अलावा आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी कर ली गई है।उन्होंने बताया कि बाढ़ से संबंधित किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 स्थापित किया गया है।इसके अलावा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष नम्बर 0181-2240064 भी कार्यरत है।
लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों का शिकार न होने की अपील करते हुए डॉ. अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन लोगों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

box934