कही आपने भी असली समझ कर नकली सोना तो नहीं खरीद लिया

सूत्र:-  सभी को आकर्षित करने वाले सोने का भाव तेजी से बढ़ता जा रहा है और भविष्य में भी इसके भाव और अधिक होने की पूरी संभावना है।

जिस प्रकार बढ़ते दाम की वजह से सोने पर सबकी नजर  है ठीक उसी प्रकार ठगो की नजर भी हर तेजी से बढ़ती हुई एवं महंगी चीजों पर रहती है जिससे वह नए नए तरीके खोज कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। आइए जानते है किस प्रकार का नकली सोना मार्केट में आ चुका है जिसकी पहचान बेहद मुश्किल है 

ये एक ऐसा नकली सोना है जिसने अच्छे अच्छे ज्वैलरों की भी नींद उड़ा दी है , ये सोना हुबहु असली सोने की तरह है, ये ना तो गलाने से पकड़ में आता है क्योंकि गलाने से बिल्कुल सोने के जैसे ही गल जाता है ठंडा होने से ठीक सोने की तरह छड़ बन जाता है , ना ही इसके रंग में कोई फर्क आता है ना तो पीटने से पकड़ में आता है ओर न ही चुंबक लगाने से पकड़ में आता है इसी वजह से पुष्टि कर पाना की ये नकली सोना है बेहद ही मुश्किल कार्य बनता जा रहा है जिससे अच्छे अच्छों की नींद उड़ा दी है

क्या नाम है इस गोल्ड का

तो आइए जानते है इस नकली सोने का नाम जो किसी भी तरह पकड़ में नहीं आ रहा है इसका नाम है बांग्लादेशी रेड गोल्ड जो मार्केट में भारी मात्रा में उपलब्ध हो चुका है इससे बचने की बहुत आवश्यकता है नहीं तो आपकी मेहनत की कमाई से खरीदा गया सोना कही आपको चुना ना लगा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *