जालंधर :- क्रांतिकारी प्रेस क्लब के पंजाब प्रधान श्री अमृतपाल सिंह सफरी द्वारा बीते शनिवार यानी 19 अप्रैल को एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई जिसमें उनके द्वारा मौजूदा सदस्यों संबोधित करते हुए कुछ अहम फैसले लिए। इन फैसलों की रूप रेखा प्रदान करते हुए मुख्य सचिव पंजाब श्री रुपिंदर सिंह अरोरा द्वारा सभी सदस्यों को बताया कि क्लब की सभी गतिविधियों एवं कार्यकारणी पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है साथ ही कहा कि जब तक अगला कोई फैसला नहीं लिया जाता तब तक ये रोक बरकरार रहेगी।
इस फैसले का मौजूदा सभी सदस्यों ने स्वागत किया एवं फैसले की प्रती पर अपने हस्ताक्षर कर सहमति भी जताई। सभा में पंजाब प्रधान अमृतपाल सिंह सफरी, मुख्य सचिव पंजाब रुपिंदर सिंह अरोरा, सचिव पंजाब गौरव कांत, नवीन कोहली, शंकर राजा, प्रधान जालंधर मनीष रेहान , चेयरमैन जालंधर राज कुमार कौल अथवा अन्य सदस्य शामिल रहे।
इस सभा में मुख्य सचिव द्वारा साफ शब्दों में कहा गया कि अब से कोई भी सदस्य अथवा पदाधिकारी, क्लब की गठजोड़ कोई भी समिति या क्रांतिकारी प्रेस क्लब के नाम से कोई भी प्रेस वार्ता नहीं होगी अथवा कोई भी क्लब के नाम का स्टीकर, लेटर हेड,आई डी कार्ड आदि क्लब की बहुमूल्य वस्तुओं का निजी तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकता यदि कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ बनती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा ।
सभा में यह भी जानकारी दी गई कि इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी 22 अप्रैल दिन मंगलवार को जिला अधिकारी एवं जिला पुलिस अधिकारी को दे दी जाएगी ताकि प्रशासनिक तौर पर भी यह सूचना दर्ज हो सके।
सभा के आखिर में पंजाब प्रधान श्री सफरी द्वारा संबोधन में आए सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि क्रांतिकारी प्रेस क्लब सदा से नैतिक पत्रकारिता और जवाबदेही के लिए वचनबद्ध रहा है एवं किसी भी कीमत पर गलत प्रयोग को सहन नहीं किया जाएगा साथ ही कहा गया कि वह जल्द ही पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साथ लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नए रूप में वापसी करेंगे।
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Good https://lc.cx/xjXBQT
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Very good https://t.ly/tndaA