जालंधर (सूत्र) :- यात्रियों को राहत देते हुए फिरोजपुर मंडल ने दिल्ली से कटड़ा को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जालंधर कैट स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा वीरवार को इसके ऑर्डर जारी किए है परंतु इस ऑर्डर में अभी तारीख का कोई जिक्र नहीं है कि ट्रेन किस तारीख से रुकेगी।
आपको बता दे कि इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए पूर्व संसद सुशील रिंकू द्वारा भरपूर प्रयास किए गए थे। ट्रेन को कैट स्टेशन पर स्टॉपेज मिलने बहुत से लोगों को फायदा मिलेगा क्योंकि शताब्दी जैसी ट्रेनों में लोगों को अक्सर रिजर्वेशन ना मिलने से दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
वंदे भारत ट्रेन को कैंट में स्टॉपेज मिलने से होशियारपुर, नकोदर के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
रेलवे के शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 22439 (नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस) अब जालंधर कैंट स्टेशन पर सुबह 10.04 बजे पहुंचेगी और 10.06 बजे रवाना होगी।
