तरनदीप सन्नी का तंज -कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल को बयानबाज़ी के अलावा कोई काम नहीं”

 

जालंधर :- दोआबा मीडिया प्रभारी तरनदीप सिंह ने कहा कि पंजाब में आई हालिया बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले ही दिन से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी के नेतृत्व में राहत कार्यों की निरंतर निगरानी की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत कैंप लगाए गए हैं, जहाँ लोगों तक समय पर राशन, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक सामग्री पहुँचाई जा रही है। पशुओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं और भूखे पशुओं को चारे की व्यवस्था करवा कर पहुँचाई जा रही है। बाढ़ नियंत्रण हेतु नदियों और नालों के किनारों पर मजबूत प्रबंध किए जा रहे हैं। मंत्रीगण, विधायक और पार्टी के वॉलंटियर स्वयं ज़मीनी स्तर पर पहुँचकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। साथ ही प्रशासन को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रभावित परिवार को सहायता से वंचित न रखा जाए।

तरनदीप सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्पष्ट वादा है कि हर प्रभावित परिवार की मदद की जाएगी और पुनर्वास कार्य पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समय पर पूरे किए जाएंगे।

One thought on “तरनदीप सन्नी का तंज -कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल को बयानबाज़ी के अलावा कोई काम नहीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *